भोपाल। बागसेवनिया थाना इलाके में एक जागरुक महिला ने सायबर ठग को अपने एकांउट से जुड़ी जानकारी देने से मना किया तो आरोपी ने उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 31 वर्षीय मोनिका पंडोले पति अखिलेश ने लिखित शिकायत कतरे हुए बताया कि वह घरेलू महिला है। बुधवार शाम वह घर पर अपनी एक साल की बेटी के साथ थी, जबकि पति काम पर गए थे। रात करीब पौने आठ बजे एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन रिसीव करने पर दूसरी और से बात करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उनसे कहा कि मुझे पहचाना क्या। मोनिका ने उसे पहचानने से इंकार करते हुए उससे नाम बताने को कहा। ठग ने अपनेपन के अंदाज में कहा कि मुझे पहचानिये आप मुझे अच्छे से जानते हैं। इस पर मोनिका ने उससे कहा कि क्या आप शिव भैया बोल रहे हैं। महिला की बात सुनकर आरोपी ने कहा कि हा में शिव बोल रहा हूँ। इसके बाद उसने कहा कि उसका एक दोस्त बीएसएफ में है, मुझे उससे पैसै लेने है, लेकिन अभी में अपने एकांउट में पैसै नहीं डलवा सकता। और वह रकम तुम्हारे एकाउंट में जमा करवा लेता हुं, इसलिए अपना एकाउंट नंबर बता दो। महिला को संदेह होने पर उसने जानकारी देने से मना कर दिया, इसपर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। बाद में पति के घर आने पर महिला ने उसे सारी बात बताई और थाने जा पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है।