CTET Admit Card 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी एडमिट कार्ड दिसंबर 2022 जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही, बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल सूचना के मुताबिक, सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2022 एडमिट कार्ड को उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए डाउनलोड लिंक परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर एक्टिव है।

सिटी इंटीमेशन स्लिप पहले ही हो चुकी है जारी

सीबीएसई ने सीटईटी 2022 एडमिट कार्ड जारी किए जाने से पहली उम्मीदवारों के लिए एग्जाम डेट और सिटी की जानकारी के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की थी। सिटी इंटीमेशन स्लिप इसलिए जारी की गई थी ताकि उम्मीदवार परीक्षा शुरू होने से पहले अलॉटेड एग्जाम सिटी और तारीख के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकें।

एडमिट कार्ड में करेक्शन के लिये यहां करें संपर्क

सीबीएसई ने इससे पहले जारी अपने नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों से कहा था कि सीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के बाद अपने पर्सनल डिटेल्स (जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर, आदि) की जांच कर लें। यदि किसी उम्मीदवारों के इन डिटेल्स में करेक्शन है तो वे सीबीएसई के सीटीईटी यूनिट से संपर्क करें। इसके लिए उम्मीदवार जारी हेल्पलाइन या ऑफिशियल ईमेल पर अपने अप्लीकेशन नंबर के साथ संपर्क कर सकते हैं।

सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक