पटना बिहार में शनिवार को कोरोना के 3003 नए संक्रमित मिले। लगातार पांचवें दिन संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है। दूसरी ओर बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित रहे 6190 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को संक्रमण से 10 मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही पहली लहर से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12183 हा गई है।

संक्रमण दर में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया कि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को संक्रमण दर में मामूली वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 151178 सैंपल की जांच की गई जिसमें 1.99 प्रतिशत रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके पूर्व शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत थी।

36 जिलों में पांच से कम संक्रमण दर

विभाग के अनुसार संक्रमण के कम होते मामलों के साथ पटना और बेगूसराय छोड़ शेष जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत के नीचे आ गई है। पटना में संक्रमण दर सर्वाधिक 11.22 और बेगूसराय में यह दर करीब 7.31 प्रतिशत है।