हरियाणा में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कल जहां 198 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला था वहीं आज डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 246 नए मामले आए हैं। हालांकि लोग ठीक भी तेजी से हो रहे हैं। जिले में एक्टिव केस घटकर अब 1098 हो गए हैं, रिकवरी रेट बढक़र 95.99 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 8 लाख 55 हजार 296 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 55 हजार 911 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 670 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 2 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।