हरियाणा | में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अंबाला में कोरोना के चलते सभी राजकीय और निजी स्कूलों के साथ आइटीआइ में कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। लेकिन दूसरी ओर स्कूलों के छात्रावास अभी भी पहले की तरह ही चल रहे हैं। हालात यह है कि इन छात्रावासों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी की पालना हो रही है और न ही इन छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों की वैक्सीनेशन कि अभी तक कोई व्यवस्था की गई है। ना तो स्कूलों ने इसके लिए कोई प्रयास किया ना जिला स्वास्थ्य विभाग ने। लिहाजा छात्रावासों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। गांव कांवला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रावास में रह रहे 100 विद्यार्थियों में से 60 विद्यार्थी एक साथ संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए इस छात्रावास को खाली करवा दिया है। लेकिन इसके अलावा अन्य छात्रावासों की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है लिहाजा वहां भी हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं।