उदयपुर उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रशासक और जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने उदयपुर सरस डेयरी का औचक निरीक्षण किया और यहां संपादित गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। कलक्टर मीणा ने डेयरी संयंत्र के निरीक्षण दौरान दूध एवं दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकिंग एवं अन्य गतिविधियों और इनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
प्रबंध संचालक नटवरसिंह ने डेयरी में संकलित होने वाले दुध और इससे उत्पादों को तैयार करने की प्रक्रिया तथा इनके वितरण आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कलक्टर को दुग्ध संघ में संचालित योजनाओं एवं संघ के कार्यकलापों की प्रगति से अवगत कराया। डेयरी के निरीक्षण दौरान कलक्टर ने प्रबंध संचालक नटवर सिंह को निर्देश दिए कि जिले के सभी गांवों को डेयरी सहकारिता से जोड़े तथा जिन-जिन ग्राम पंचायतों में डेयरी गतिविधियां नहीं है उनके सरपंचों को पत्र जारी कर ग्राम पंचायत के 15-15 दुग्ध उत्पादकों को सदस्य बनाकर दुग्ध संकलन केन्द्र प्रारंभ किए जाए।