निकाय चुनाव में उतरे भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल से एक मई बीच चार कार्यक्रम करेंगे। इनमें दो सम्मेलन और दो जनसभा शामिल हैं। इसे लेकर पार्टी की ओर से कार्यक्रम तय कर लिया गया है। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार इसे लेकर मुख्यमंत्री की सहमति भी प्राप्त हो गई है।पहला सम्मेलन और पहली जनसभा 28 अप्रैल को होगी। सम्मेलन में चिकित्सकों को आमंत्रित किया जा रहा है। जनसभा अंबेडकर जूनियर हाईस्कूल राप्तीनगर के मैदान में सुनिश्चित है।29 अप्रैल को मुख्यमंत्री व्यापारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर में होगा।मुख्यमंत्री की दूसरी जनसभा एक मई को टाउनहाल में आयोजित होगी। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों को आमंत्रित करने की भाजपा की तैयारी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में भाजपाई जुट गए हैं।