इंदौर ।  इंदौर में राजमोहल्ला से राजवाड़ा तक तिरंगा यात्रा आरंभ हो गई है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी शामिल हुए हैं। मप्र प्रभारी मुरलीधर राव भी उज्जैन से इंदौर आकर यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान के आने के पहले ही राजवाड़ा क्षेत्र को तिरंगा से सजाया गया था। मुख्यमंत्री इस यात्रा के बाद बंगाली चौराहा फ्लाई ओवर का लोकार्पण भी करेंगे।

यात्रा के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज देश के लिए मरने की नहीं, देश के लिए जीने की जरूरत है। हम सब तिरंगा तो फहरायेंगे ही, साथ ही समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए कोई एक काम अवश्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के वीर सपूतों ने राष्ट्र के गौरव और सम्मान के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया। अपने पसीने की कमाई से हम हर घर पर तिरंगा लहराकर उनके चरणों में प्रणाम करें।