संजय राउत की गिरफ्तारी पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सोमवार सुबह उन्हें भोंपू करार देते हुए कहा कि रोज सुबह 8 बजे बजने वाला भोंपू बंद हो गया। इससे पहले रविवार को भी एकनाथ शिंदे ने संजय राउत को लेकर कहा था कि यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर डरना नहीं चाहिए। यही नहीं उनका कहना था कि जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। इस बीच गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का कहना है कि संजय राउत के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही थी और अब कुछ सबूत मिलने पर ही ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया होगा।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ईडी भाजपा की स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। 2014 के बाद से ही इसका इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह ईडी नहीं है बल्कि भाजपा की एजेंसी है, जो इस तरह टारगेट कर रही है। इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और एनसीपी की ओर से भी संजय राउत के समर्थन का ऐलान किया गया है। इस तरह महाराष्ट्र में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ महाविकास अघाड़ी में एकता देखने को मिली है। शिवसेना के साथ सरकार चला चुके कांग्रेस और एनसीपी ने खुलकर संजय राउत की गिरफ्तारी का विरोध किया है।