जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेता पंडित नवल किशोर शर्मा की मूर्ति अनावरण के अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने युवाओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा, पंडित जी (बाउजी) ने मुझे कहा था कि टिकट मांगना मत, पर बड़े नेता अगर टिकट दें तो मना मत करना।गहलोत बोले कि बस यही शिक्षा मुझे राजनीति में इतना आगे लेकर आई है। तीन बार मुख्यमंत्री बना, सांसद बना और मंत्री रहा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ। बाउजी का मंत्र बड़ा काम आया और सभी के काम का है। गहलोत के बयान को कांग्रेस के नेताओं के बीच एक बड़ी शिक्षा और संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस में अंदरुनी चर्चा है कि कई विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं, चूकि चुनाव में कम समय ही बाकी है। इसलिए सभी नेता टिकट के जुगाड़ में लगे हुए हैं। गहलोत का संदेश साफ है कि टिकट मांगों मत, कोई नेता दे तो माना मत करो। गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट के लिए भी कहा कि सब कहते हैं कि अशोक गहलोत ने सभी को पानी पीला दिया है। परंतु मैंने अपना काम सभी को साथ लेकर आगे बड़ा हूं। मैंने अपनी लकीर बड़ी कि है, किसी की लकीर छोटी नहीं की।