जयपुर | आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयाजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। महज 15 दिनों में जयपुर जिले में छह लाख तीन हजार 225 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 23 लाख 65 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया, महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे, जिसके बाद अब तक कुल 23 लाख 65 हजार 185 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत तीन लाख 61 हजार 936, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में चार लाख 73 हजार 240, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में चार लाख 73 हजार 240, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना में 35 हजार 397, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू बिजली योजना में चार लाख 15 हजार 956 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।वहीं, महंगाई राहत कैंप में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में एक लाख 24 हजार 838, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में एक लाख 91 हजार 425, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में एक लाख 92 हजार 895, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 75 हजार 934, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 20 हजार 323 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।