भोपाल   बारिश का लगातार प्रकोप जारी है। सभी मुख्य नदियां उफान पर हैं। ऐसे में राजधानी भोपाल में भी लगातार हो रही है। इसके चलते सरकार अस्पताल हमीदिया के नए भवन की फॉल्स सीलिंग गिर गई। इस बिल्डिंग में कुछ दिनों के बाद मरीजों को शिफ्ट किया जाना है लेकिन उसके पहले ही ऐसा घटनाक्रम हुआ। उस समय गनीमत यह रही की वार्ड खाली था। दरअसल अस्पताल में बनी एलुमिनियम के स्ट्रक्चर पर बनी इस फॉल्स सीलिंग के गिरने के बाद प्रबंधन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक से लेकर कई विभागों के अधिकारीयों ने इस मामले में कुछ भी कहने मना कर दिया और यह कह दिया कि हमें ऐई कोई जानकरी नहीं हैं। बता दें कि 480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत में तैयार हो रहे हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में घटिया निर्माण का मामला लगातार सामने आ रहा है। सोमवार को हमीदिया अस्पताल में ब्लॉक नंबर-डी की फॉल्स सीलिंग गिर गई। इस बिल्डिंग में पूरा काम हो चुका है। और मरीजो को शिफ्ट की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी। वहीं इस हमीदिया की इस नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल को भी शिफ्ट किया जा रहा है, क्योंकि सुल्तानिया अस्पताल में प्रेग्नेंट महिलाओं को भर्ती किया जाता है, जबकि उनके शिशुओं को हमीदिया में बने कमला नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए लाया जाता है। इसलिए अब हमीदिया की नई बिल्डिंग में सुल्तानिया अस्पताल को भी शिफ्ट किया जा रहा है और यहीं पर बच्चा वार्ड भी रहेगा।