केपटाउन । तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पांच विकेटों से भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में बढ़त हासिल की है। भारतीय टीम ने जहां पहली पारी में 223 पर बनाये थे। वहीं मेजबान टीम केवल 210 रनों पर पेवेलियन लौट गयी। ऐसे में भारतीय टीम को 13 रनों की हल्की बढ़त मिली है। बुमराह के अलावा भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
टीम इंडिया के लिए बुमराह ने जब भी पांच विकेट लिए हैं तब-तब भारतीय टीम जीती है। यहां मैच की पहली पारी में बुमराह ने केवल 23.3 ओवर में 5 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 8 मेडन ओवर किये। उनका इकॉनोमी रेट भी 1.78 रहा। बुमराह ने इसी मैदान पर साल 2018 में अपना डेब्यू किया था। ऐसे में ये मैदान उनके लिए फिर एक बार फिर भाग्यशाली साबित हुआ है। इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अभी तक 112 विकेट लिए हैं।