भिलाई। इस्पात संयंत्र में मानसून के पूर्व विभिन्ना विभागों में जंग खाकर खतरनाक तरीके से लटकती हुई सीट को निकालने की मांग जोर पकड़ने लगी है।विगत दिनों बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग में लटकते टीन के गिरने से प्रबंधक धनंजय कुमार की दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिक संगठन अब प्रबंधन से बंद हो चुकी इकाइयों और प्रोडक्शन विभागों के टीन के शेड में सड़ गल चुकी टीन सीट को अविलंब उतारने की मांग कर रहे है। इसे लेकर श्रमिक संगठन महाप्रबंधक प्रभारी सुरक्षा से मिलने का भी मन बना रहे है।भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादन इकाइयों और बंद हो चुकी है विभागों में टीन शेड की चादरें नट बोल्ट छोड़ अव्यवस्थित तरीके से लटक रही हैं तथा आया है जोरदार आंधी में उड़कर काम कर रहे कर्मचारियों और सड़क पर चलती गाड़ियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।