जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रावला इलाके में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया है। सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स से बात की तो उन्होंने इसे पाक नागरिक मानने से इन्कार कर दिया। पाक रेंजर्स ने उसे लेने से भी मना कर दिया। इस पर बीएसएफ ने पाक नागरिक को रावला पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। अब संयुक्त जांच दल उससे पूछताछ करेगा।

बीएसएफ की पोस्ट नेमीचंद पर गश्त कर रहे जवानों को मंगलवार शाम को पाक नागरिक नजर आया। सीमा पर पिलर संख्या 394-03-एम पर उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अशाक पुत्र गुलाम मोहम्मद बताया है। वह पाकिस्तान के पंजाब सरगोधा जिले के बलवाल थाना क्षेत्र के छावनी ख्वाजा सलाह का रहने वाला है। उसके पास 390 पाकिस्तानी नोट मिले हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में अशाक ने बताया कि वह रास्ता भटक कर भारतीय सीमा में घुस गया । बातचीत में वह मंदबुद्धि लग रहा है।