मुंबई में जल्द ही बीएमसी चुनाव होने वाले हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC चुनावों में कुल सीटों को 236 से घटाकर 227 करने को चुनौती देने वाली याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। बता दें कि एकनाथ शिंदे सरकार के अध्यादेश, जिसने संख्या को घटाकर 227 कर दिया था, जिसे  ठाकरे गुट के कॉरपोरेटर राजू पेडनेकर ने चुनौती दी थी। मुंबई की सियासी महाभारत में उद्धव ठाकरे अभिमन्यु की भूमिका अख्तियार करते नजर आ रहे हैं। आगामी बीएमसी (BMC) चुनाव में उनके खिलाफ वही लोग चक्रव्यूह रच रहे हैं जो कि कभी उनके साथ थे।

बीजेपी के साथ सत्ता संभालने के बाद सीएम शिंदे ने साल 2017 की तरह 227 सीटों पर चुनाव कराने का निर्णय लिया। इससे पहले उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार ने मनपा सदन में सीटों की संख्या 236 तक बढ़ा दी थी। शिंदे सरकार के फैसले को उद्धव गुट के नगरसेवक राजू पेडणेकर ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में अर्जी लगाने की हिदायत के साथ शीर्ष अदालत ने पेडणेकर की याचिका खारिज कर दी थी।