बदनावर ।  पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह ने गुरुवार सुबह यहां रेस्ट हाऊस पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश में इस समय परिवर्तन की लहर चल रही है। मतदाता भाजपा सरकार की रीति नीति से तंग आ चुके हैं तथा उसे चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट मांगने का कोई हक नहीं है। पार्टी आज सरकार नहीं चला रही वह व्यवसाय कर रही है। सभी नेता दलाल बन गए हैं। अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग लोगों को लूटने में लगा है। उन्होंने यह भी मंजूर किया कि वर्ष 2020 में कांग्रेस की अच्छी भली सरकार के जाने का उन्हें काफी पछतावा है। किंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया के वापस कभी कांग्रेस में आने पर आप स्वागत करेंगे तो इस प्रश्न को वे टाल गए।

केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की फर्जी डिग्री का मुद्दा उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सही है। कोई सहपाठी यह बताने के लिए तैयार नहीं है कि मोदीजी मेरे साथ कॉलेज में पढ़े हैं और मैंने दुकान पर चाय पी है। उन्होंने कहा कि धार में कल जो लड़की की हत्या हुई उसमें पुलिस लापरवाही सामने नजर आ रही हे। जब उसने तीन उस लड़के के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई तो सो गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया प्रदेश में वैसे भी सब सादिक महिला पर अत्याचार होते हैं। उन्होंने किसान फसल मुआवजा बिजली बिल बीमा राशि, शिक्षित बेरोजगारी भत्ता, ब्राह्मणों के लिए आयोग का गठन, लाडली बहना योजना आदि के बारे में कहा कि कांग्रेस सरकार में लागू की गई कई योजनाएं बंद कर अब उन्हें नए सिरे से लागू किया जा रहा है। हमारी सरकार में लाडली बहना योजना हिमाचल एवं कर्नाटक में पहले ही लागू हो चुकी है। जबकि 20 साल बाद और चुनाव के 6 महीने पहले शिवराजसिंह चौहान को अब इनकी याद आई है। बाद में दिग्विजयसिंह ने पार्टी के सेक्टर एवं मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक ली। दोपहर बाद वे रतलाम के लिए रवाना होंगे।