बिटकॉइन की कीमतों में सोमवार को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। 13 जून के बाद यह पहला मौका है जब बिटकॉइन 25,000 डॉलर के पार चला गया है। सोमवार को दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 1 पर्सेंट की बढ़त के साथ 25,200 डॉलर के निशान पर रही। CoinGecko के अनुसार सोमवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर के ऊपर रहा। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 1.23  ट्रिलियन डॉलर के निशान पर फ्लैट रहा।दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,004 डॉलर पर बना रही। 31 मई के बाद ईथर पहली बार शनिवार को 2,000 डॉलर के पार रही। जबकि डॉगकॉइन की कीमत 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.08 डॉलर और शीबा इनु भी 34 प्रतिशत की बड़ी बढ़त के साथ 0.000017 डॉलर पर बना रहा।