देवास  ।    जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र के अंतर्गत देवली के पास सोमवार की दोपहर में भयानक हादसा हो गया। रेत के डंपर ने बाइकसवार तीन लाेगों को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चचेरे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बालिका को गंभीर हालत में देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टोंकखुर्द पुलिस के अनुसार नागेंद्र पुत्र प्रतापसिंह चौहान 18 साल, सोनू पुत्री कुशालसिंह चौहान 20 साल निवासी नागपचलाना और नागेंद्र की बहन पूजा देवास से बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर बाइक क्रमांक एमपी 13 एमएफ 6841 से अपने गांव नागपचलाना लौट रहे थे। दोपहर करीब 12.45 बजे टोंकखुर्द से पांच किमी दूर देवली के आगे राधास्वामी सत्संग न्यास के पास अंधे मोड पर सामने से तेज गति में आ रहे रेत के डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे नागेंद्र और साेनू की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद डंपर भी पलट गया। हादसे के बाद डंपर क्रमांक एमपी 41 एचए 1333 का चालक वहां से फरार हो गया। सोनू के पिता नागपचलाना पंचायत के सचिव हैं। ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द पहुंचाया। टोंकखुर्द में पीएम के बाद दोनों के शव परिजन को सौंप दिए गए। पुलिस ने आरोपित डंपर चालक के खिलाफ 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

इकलौता पुत्र था नागेंद्र

हरनावदा के परिजन इंदरसिंह चावड़ा ने बताया कि पूजा चौहान नागेंद्र की सगी छोटी बहन हैं। जबकि सोनू काका की लड़की थी। पूजा को गंभीर हालत में देवास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागेंद्र प्रतापसिंह चौहान का इकलौता पुत्र था जबकि सोनू कुशालसिंह चौहान की इकलौती पुत्री थी। सोनू का बड़ा भाई है जाे कोटा में पढ़ाई करता है। जब हादसा हुआ तब घर के लोग अन्य गांव में तिलक के कार्यक्रम में गए थे। घर पर कोई नहीं था। सोनू के पिता किसी काम से बागली गए थे। मैंने उन्हें सूचित किया।