भोपाल    मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े बदलाव शुरू कर दिए हैं। फिलहाल सभी 52 जिलों में जिला प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही राजनैतिक दलों की तैयारियां भी शुरू हो गई है। कमलनाथ ने इन जिला प्रभारियों को तुरंत अपने काम में जुट जाने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रभारियों का सबसे पहला काम अपने प्रभार के जिले के संपूर्ण संगठन में समन्वय स्थापित करना होगा। जिसमें जिले के सभी मोर्चा , विभागों और प्रकोष्ठ की गतिविधियों में समन्वय करना और उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त करना होगा। वहीं जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम, सेक्टर के गठन के संबंध में अपडेट जानकारी लेकर गठन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना और जहां पर मंडलम सेक्टर का पूर्ण गठन हो गया हो उसका सत्यापन करना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी। कमलनाथ ने आगे कहा कि विधानसभा में बाल कांग्रेस के गठन में एक कैप्टन एवं एक वाइस कैप्टन के नाम प्राप्त कर प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करें। साथ ही अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों से कांग्रेस के परिवारजनों के बच्चों को भी बाल कांग्रेस का सदस्य बनाएं। 

सूचि :- 

श्योपुर- दिनेश गुर्जर
मूरैना- बालेंदु शुक्ला
 भिंड- वासुदेव शर्मा
 ग्वालियर-महेंद्र सिंह चौहान
दतिया- कमलेश्वर पटेल
शिवपुरी- रश्मि पंवार शर्मा
गुना- रघु परमार
 अशोक नगर- रामसेवक गुर्जर
सागर- अवनीश भार्गव
टीकमगढ़- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी
निवाड़ी- दामोदर यादव
छतरपुर- नारायण प्रजापति
दमोह- धर्मेश घई
पन्ना- मनोज त्रिवेदी
सतना- प्रिय दर्शन गौर
 रीवा- प्रताप भानु शर्मा
सीधी- बृजभूषण शुक्ला
सिंगरौली- आनंद अहिरवार
शहडोल- राजेंद्र मिश्रा
अनूपपुर- बृहबिहारी पटेल
उमरिया- बृहबिहारी पटेल
कटनी- रमेश चौधरी
जबलपुर- सुनील जैन
डिंडौरी- कदीन सोनी
मंडला- दिनेश यादव
बालाघाट- तरुण भनोट
सिवनी- गंभीर सिंह
नरसिंहपुर- संजय सिंह परिहार
छिंदवाड़ा- नरेश सराफ
बैतूल- सविता दीवान शर्मा
हरदा- अजय ओझा
नर्मदापुरम- संजय शर्मा
रायसेन- कैलाश परमार
विदिशा- दीपचंद यादव
भोपाल-मुकेश नायक
सीहोर- सैय्यद साजिद अली
राजगढ़- राजकुमार पटेल
आगर- नूरी खान
शाजापुर- जय प्रकाश शास्त्री
देवास- योगेश यादव
खंडवा- कैलाश कुंडल
खरगोन- ठाकुर जय सिंह
बड़वानी- अर्चना जायसवाल
अलीराजपुर- हेमंत पाल
धार- निर्मला मेहता,
इंदौर- महेंद्र जोशी
उज्जैन- शोभा ओझा
रतलाम- अमिताभ मंडलोई
मंदसौर- मुजीब कुरैशी
नीमच- मुजीब कुरैशी
छिंदवाड़ा- नेहा सिंह
छिंदवाड़ा- शेखर चौधरी