लुधियाना। शहर के जनकपुरी इलाके की गली नंबर 3 में शनिवार सुबह एक प्याजामा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को कुछ ही समय बाद बुझा लिया गया है। मगर फैक्ट्री संचालक का लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। दकमल विभाग की तरफ से आग बुझने के बाद भी वहां पर काम किया जा रहा है। मोहल्ला निवासियों का आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से यहां पहुंची हैं नहीं तो नुकसान होने से बचाया जा सकता था।फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही काफी हद तक लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया। इलाका निवासियों के अनुसार घटना की जानकारी इलाका पुलिस को देनी चाही लेकिन चौकी जनकपुरी पुलिस में किसी ने इलाका निवासियों का फोन तक नहीं उठाया। इसकाे लेकर फैक्ट्री मालिक ने राेष जताया है।

आग सिद्दक गारमेंटस नामक फैक्ट्री में लगी थी। फैक्ट्री मालिक रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात वह काम खत्म करवा फैक्ट्री बंद करके गए था। शनिवार तड़के इलाका निवासियों का फोन आया कि उनकी फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। लोगों ने छतों से पानी के पाइप डालकर आग बुझाई। मालिक के अनुसार फैक्ट्री में सिलाई के लिए रखे गए प्याजामे और 30 मशीनें सिलाई लगी हुई थीं जो आग से खाक हो गई। आग लगने के कारणों अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा।