विराट कोहली से जब वनडे इंटरनेशनल टीम की कप्तानी छीन ली गई थी तो सभी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पर सवाल उठाए थे कि बोर्ड ने उनको इस पद से हटाया है। हालांकि, अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, जिस पर बीसीसीआई के बॉस यानी बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान सामने आया है। सौरव गांगुली ने कहा है कि टेस्ट कप्तानी छोड़ना विराट का निजी फैसला है और बीसीसीआई इसका सम्मान करती है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार की देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, "विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करती है। 

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ते हुए सबसे पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बताया था और फिर बीसीसीआई के सचिव जय शाह से बात की थी। बीसीसीआई ने उनके इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है और वे अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए। हालांकि, विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते रहेंगे। वे काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में कप्तानी के भार से मुक्त होने के बाद वे और भी ज्यादा खुलकर खेल सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 68 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है। इनमें से भारत को 40 मैचों में जीत मिली थी। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक कप्तान ने इतने मैच कभी नहीं जीते हैं। विराट कोहली ने एमएस धोनी, सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज कप्तानों को टेस्ट मैच जीतने के मामले में काफी समय पहले पीछे छोड़ दिया था।