भिंड ।   मैं किसी पार्टी का समर्थक नहीं, जो सनातन धर्म का समर्थन करे उसका साथ दें। यह बात योग गुरु बाबा रामेदव ने कही। वह लहार में स्थित उपाध्याय गार्डन में चल रही चिन्मयानंद बापू की कथा में पहुंचे थे। साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अंबरीष शर्मा उर्फ गुड्डू भैया का नाम लेते हुआ कहा कि गुड्डू तुम कपालभाति करना शुरू करो, तुम्हारे विरोधी कल से ही अलोम विलोम करने लगेंगे। वहीं योग गुरु ने मंच के माध्यम से सनातन धर्म, भारतीय शिक्षा बोर्ड बनाने, नियमित योग करने और नशा छोड़ने का संदेश दिया।बता दें कि योग गुरु सोमवार दोपहर डेढ़ बजे लहार पहुंचे। हेलीपैड पर उनकी अगुवाई के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंबरीश शर्मा उर्फ गुड्डू भैया पहुंचे। इसके बाद वह गुड्डू भैया के घर के लिए रवाना हो गए। करीब एक घंटे तक योग गुरु भाजपा नेता के निवास पर रहने के बाद करीब ढाई बजे कथा स्थल पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान योग गुरु रामदेव ने राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा को राजनीति से क्या लेना देना, कोई एमपी बने, कोई एमएलए, सीएम या पीएम बने, हमारी फकीरी को कोई चुनौती नहीं दे सकता। हमें किसी से क्या लेना-देना, लेकिन शासन और सत्ता में भी जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठा रखता हो उसी का समर्थन करो, जो सनातन के साथ नहीं उसका भगवान मोक्ष करेंगे। इसके बाद उन्होंने भाजपा नेता अंबरीष शर्मा को बुलाते हुए कहा कि कथावाचक चिन्मयानंद बापू से कहा कि आज तो कथा कहने आए हो, जब यह विधायक बन जाएं, मंत्री बन जाएं तो दोबारा फिर आशीर्वाद देने अइओ। आज तो शिलान्यास हो गया है। उन्होंने कहा कि यह बालक बहुत अच्छा है। इन्हें लोग गुड्डू भैया बुलाते हैं। इसके बाद पहले भाजपा नेता ने योग गुरु को दंडवत होकर प्रणाम किया, इसके बाद पंडोखर सरकार को प्रणाम किया। जब वह पंडोखर सरकार से आशीर्वाद ले रहे थे, तभी योग गुरु ने चुटकी लेते हुए कहा कि चलो अब तेरा बेड़ा पार है। वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पंडोखर सरकार पर सिद्धियां हैं, इन पर हनुमानजी की विशेष कृपा है। इस अवसर पर संत महामंडलेश्वर बालक महाराज, कमलेशपुरी महाराज, सांसद संध्या राय, सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत, संतोष बौहरे, भगवान दास बाबा सेंथिया सहित अन्य मौजूद रहे। भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन किया जाए योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड का गठन होना चाहिए, क्योंकि भारत बहुत ही जल्द शिक्षा क्रांति के साथ पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करेगा। ऐसा कोई भी बोर्ड नहीं जहां भागवत गीता, रामायण पढ़ाई जाती हो। शिक्षा बोर्ड का गठन होने से हमारे युवा संस्कृत सीख पाएंगे, बोल पाएंगे। साथ ही हमारे युवा देश का निर्माण कर सकेंगे। चिन्मयानंद बापू को जन्मदिन पर सोने और हीरे से जड़ित कुंडल दूंगा मंच के माध्यम से योग गुरु रामदेव महाराज ने कहा कि चिन्मयानंद बापू मेरे बच्चे की तरह हैं। इनकी वाणी में तेज है। वहीं चिन्मयानंद बापू के जन्मदिन पर मैं सोने और हीरे से जड़ित कुंडल दूंगा। मैं तो पहनता ही नहीं हूं, लेकिन मैं अपने बच्चों को तो यह सब दे ही सकता हूं। मैं तो इंटरनेशनल भिखारी हूं मंच के माध्यम से योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि गुटखा और शराब का सेवन जो करता है, वह नरक में जाता है। मैं इंटरनेशनल भिखारी हूं, इसलिए झोली फैलाकर आपके सामने खड़ा हूं। आप मेरे साथ संकल्प लें कि अगर हम नशे का सेवन करते हैं तो आज से ही छोड़ देंगे।