लखनऊ । समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रामपुर सदर से विधायक आजम खां की गुरुवार को लखनऊ में सीबीआइ कोर्ट में पेशी है। सीतापुर के जिला कारागार में बीते 26 महीने से बंद आजम खां को कड़ी सुरक्षा के साथ सीतापुर से लखनऊ लाया गया है। माना जा रहा है कि दिन में करीब 11 बजे उनकी सीबीआइ कोर्ट में पेशी है। अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में दौरान जल निगम में भर्ती घोटाले में आजम खां आरोपित हैं और इस घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है।

अखिलेश यादव की सरकार में आजम खां नगर विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री थे। उसी दौरान जल निगम में जूनियर इंजीनियर की भर्ती के घोटाले के मामले में आजम खां की आज पेशी है। सीबीआइ स्पेशल कोर्ट में आजम खां पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। उनको सीतापुर जिला जेल से लखनऊ लाया गया है। उत्तर प्रदेश जल निगम में भर्तियां उस समय हुई थीं, जब आजम खां जल निगम के चेयरमैन थे।