वाराणसी । यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और वाराणसी के सारनाथ पुलिस ने हिरामनपुर रेलवे स्टेशन पर चार असलहा तस्करों के गिरोह को पकड़ा है। ये सभी अपराधी ट्रेन में पैसेंजर की तरह से यात्रा कर रहे थे। गिरोह एमपी के खंडवा से वाराणसी तक पिस्टल की सप्लाई करता था। पकड़े गए चार असलहा तस्करों में से दो बक्सर, बिहार, एक झारखंड और एक यहीं मुगलसराय का रहने वाला है।
यूपी-एटीएस की वाराणसी यूनिट के इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि गैंग का मुखिया विजय सिंह हाथी बिहार के छपरा में रहता है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 50 हजार रुपए, .30 बोर एक और .32 बोर की 3 देसी पिस्टल बरामद किए गए हैं। वहीं 7 मैगजीन भी मिलीं हैं। एक बदमाश के पास से प्रेस का प्क् कार्ड भी जब्त किया गया। इसी बदमाश का असलहा तस्करी में दुरुपयोग हो रहा था। पकड़े गए बदमाशों में विवेक दुबे व राजकुमार (बक्सर, बिहार), सुमित निरंजन (धनबाद, झारखंड) तथा संजय सिंह उर्फ छेदी मुगलसराय मूल रूप से पटना निवासी है। पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश के बड़वानी से अवैध असलहा लाया गया था और वाराणसी में बेचने की तैयारी थी। कई साल से पूर्वांचल एमपी और बिहार में बन रहे असलहों का बाजार रहा है। इससे पहले इन बदमाशों की स्टेनगन भी पकड़ी जा चुकी है।