जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकतंत्र की महान परम्पराओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सभी की बताते हुए कहा है कि देश की नई पीढ़ी को लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता तथा समाजवाद के संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात कर देश-प्रदेश की उन्नति के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश के स्वर्णिम इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए। गहलोत 76वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।गहलोत ने कहा कि युवाओं को देश की आजादी का इतिहास पढ़ना चाहिए ताकि वे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान से रूबरू हो सकें। इतिहास पढ़ने से ही नई पीढ़ी जान सकेगी कि आजादी की कीमत क्या होती है और लोकतंत्र का क्या महत्व है। उन्होंने ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनके लम्बे संघर्ष और समर्पण से देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली।