लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोविड की दूसरी डोज लगवाने गए एक युवक को सीएचसी के कर्मचारियों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी। युवक के परिजनों ने कुत्ते की वैक्सीन लगा दिए जाने की शिकायत की है।यह मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का है, जहां पर शिवम जायसवाल नाम का युवक अपने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गया था। उसका आरोप है कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। हालांकि सीएचसी अधीक्षक का कहना है टीका लगने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। शिवम को कोई स्वास्थ्य खतरा नहीं है। यह रेबीज के खिलाफ उनके लिए एक एहतियाती खुराक के रूप में काम करेगा।