मास्को । अमे‎रिका द्वारा यूक्रेन को युद़ध में मदद करने का सारा सीक्रेट प्लान चौपट हो गया है। दसअसल रूस लगातार आरोप लगा रहा है कि यूक्रेन के बहाने युद्ध को अमेरिका और उसके सहयोगी देश लड़ रहे हैं। रूस का आरोप है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर इस लड़ाई को एक तरफ तो खींच रहे हैं दूसरी तरह वह वैश्विक मंचों पर अपील कर रहे हैं कि रूस युद्ध को समाप्त करे। रूस के इन आरोपों को तब और बल मिल गया जब यूक्रेन युद्ध से जुड़ी कुछ खुफिया जानकारी ऑनलाइन लीक हो गयीं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं लेकिन लीक दस्तावेजों को जिस तरह लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं उससे अमेरिका और नाटो की खूब फजीहत भी हो रही है। साथ ही इस पूरे प्रकरण से अमेरिकी खुफिया एजेंसी और साइबर सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है ‎कि जो दस्तावेज लीक हुए हैं उनमें दर्शाया गया है कि कैसे युद्ध में रूस के खिलाफ यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका और नाटो ने विस्तृत योजना बनाई थी। इस बीच, दस्तावेजों के लीक होने पर राष्ट्रपति बाइडन से डांट खाने के बाद पेंटागन ने कहा है कि वह इस पूरे प्रकरण से अवगत है और मामले की समीक्षा कर रहा है। वहीं, मी‎डिया में आई खबरों के मुता‎बिक जो दस्तावेज लीक हुए हैं उनमें कई चार्ट हैं जिनमें युद्ध से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हैं। इसके अलावा लीक हुए दस्तावेजों में हथियारों की डिलीवरी से लेकर बटालियनों की ताकत के बारे में जानकारी और कुछ संवेदनशील विवरण भी शामिल हैं। यह सारी जानकारियां पांच सप्ताह पुरानी बताई जा रही हैं।