जयपुर । उपनिवेशन क्षेत्र में काश्तकारों को पुख्ता आवंटन अधिकार प्रदान करने के लिए गठित आवंटन सलाहकार समिति की बैठक बीकानेर के कोलायत के सहायक आयुक्त (उपनिवेशन) कार्यालय में आयोजित हुई। इस दौरान खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के जयमलसर के 39, कावनी के 13, और डाईयां के 2 काश्तकारों को पुख्ता आवंटन जारी किए गए।
आपदा प्रबन्धन मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने कहा कि उपनिवेशन आवंटन नियम के अनुसार काश्तकारों को पुख्ता आवंटन अधिकार प्रदान किए गए हैं। विभाग द्वारा इसके आधार पर डिमाण्ड नोटिस जारी किए जाएंगे तथा राशि जमा होने की स्थिति में काश्तकार को खातेदारी अधिकार प्रदान कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगस्त 2013 के बाद यह बैठक पहली बार आयोजित की गई है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। इस दौरान किसानों को बारानी क्षेत्र के लिए 50 बीघा और कमांड क्षेत्र के लिए 25 बीघा भूमि का पुख्ता आवंटन प्रदान किया गया।  सहायक आयुक्त (उपनिवेशन) ने पात्र किसानों को आवंटन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शेष प्रकरण आगामी बैठक में निस्तारित कर दिए जाएंगें।