सुसाइड नोट में लिखा- ‘सॉरी पापा मैं जा रहा हूं...मुझे माफ करना


कोटा । राजस्थान के कोटा शहर में छात्रों द्वारा की जाने वाली आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे शहर में सनसनी और भय का माहौल बना हुआ है। छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ स्थानीय पुलिस भी इस बात से चिंतित है कि आखिर बच्चे इतना बड़ा कदम उठाने पर क्यों विवश हो रहे हैं। कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा में एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र के कमरे से कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने परिवार के लिए कई बातें लिखी हैं।
कुन्हाड़ी थाना पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायू जिले के अभिषेक यादव के रूप में हुई है। छात्र कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था। मृतक छात्र के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने पिता के बारे में लिखा है। छात्र ने लिखा कि सॉरी, पापा मैं जा रहा हूं, मुझे माफ करना’ और इसके बाद उसने अपने कमरे के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की बॉडी को पॉस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।