हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस 513 मिले। वहीं 387 लोग ठीक हुए। प्रदेश में कोरोना के कुल 10372 सैंपल लिए गए है। हालांकि सीएम ने 20 हजार सैंपल लेने के आदेश दिए थे, परंतु पिछले 8 दिनों में एक भी दिन में 15 हजार सैंपल नहीं लिए गए।हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2677 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज गुरुग्राम में 390 और फरीदाबाद में 93 मरीज हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 4.18 प्रतिशत है। अब तक 996604 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि 983284 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 10620 लोगों की मौत हो चुकी है।