गुजरात में कोरोना वायरस के आए 475 नये मामले, एक मरीज के मौत

अहमदाबाद । गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,71,245 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को एक मरीज की मौत के बाद राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,412 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में 358 मरीज ठीक हुए और उन्हें घर भेज दिया गया है। अब तक 2,64,195 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.40 फीसद है। बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को गुजरात में 60 साल से अधिक उम्र तथा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के 60,093 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी। बता दें कि राज्य में अबतक 10,04,777 इस टीके की पहली खुराक ले चुके हैं। राज्य में 2,16,779 लोग दोनों खुराक ले चुके हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में 2,638 मरीज उपचाराधीन हैं। संघशासित प्रदेश दमन, दीव एवं दादरा नागर हवेली में बुधवार को संक्रमितों की संख्या और संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्याक्रमश: 3,379 एवं 3,372 रहीं।