भारत में शगुन अपशगुन को लेकर कई मान्यताएं है जैसे कि कही पर कांच का टूटना शुभ है कही पर इसे एक अशुभ घटना माना जाता है. इसी प्रकार बिल्ली का रास्ता काटना एक अपशगुन माना जाता है.

कहा की बिल्ली अगर अचानक रास्ता काट दे तो ये शुभ या अशुभ दिशा के अनुसार मान सकते हैं. अगर ऐसा कुछ होता है तो ये दुर्घटना के संकेत हैं, हालांकि इन टोटके और इन मंत्रों का उच्चारण कर आसानी से निजात मिलेगा.

सफेद और काली बिल्ली में होताहैं ये फर्क

बिल्ली काली हो या सफेद ये उनके नसल अनुवंशिक् गुण हैं, जो अलग अलग रंगों में होतीहै.लेकिन अगर रास्ता चलते अचानक काली बिल्ली रास्ता काट दे तो लोग चिंतित रहते हैं. ये सच हैं काली बिल्ली का रास्ता काटना वो भी उल्टीदिशा में ये अपशगुन माना जाता हैं. क्योकि काली बिल्ली राहु की सवारी हैं, लेकिन घबराये नहीं तुरंत ये टोटका करें काम आसान होगा.

दिशा का है सारा खेल

धर्म शास्त्र कहता हैकी अगर बिल्ली दाई तरफ से बाई तरफ जाती तो, ये बेहद ही शुभ माना जाता हैं. किन अगर बिल्ली बाई तरफ से दाई तरफ जाती हैं, तो ये अशुभ माना जाता हैं.

बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें

अब सवाल यह उठता है कि यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें? और यह सवाल उठना लाज़मी भी है क्योंकि कोई भी अपने कार्य की असफलता या अपने साथ किसी प्रकार की अनहोनी और दुर्घटना नही चाहता है. तो यदि बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो सबसे प्रचलित उपाय अपनायें और अपने से पहले किसी और के निकलने का इन्तेजार करें. अब आप कहेंगे कि यदि हम ऐसे रास्ते पर है जहाँ से लोगों का आवागमन कम है तो ऐसे में आप पहले सड़क किनारे थूक कर निकल सकते है.

अगर आप अकेले या गाड़ी से जा रहे और काली या सफेद बिल्ली रास्ता काट दे तो आप दो मिनट अवश्य ही रुकें.तब तक रुके जब तक कोई उस रास्ते से ना गुजरे. जिसनें उस बिल्ली को नहीं देखा हो,लेकिन कभी ऐसा भी होता हैं की उस रास्ते से अगर कोई राही ना गुजरे, तो आप दुर्गा सप्तशी में दिये सर्वाबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि एवमेव त्वया कार्यमस्मद्दैरिविनाशनम्मंत्रका नौ बार स्मरण करके आगे बढ़ें.इन मंत्र केस्मरण करने से यात्रा सफल होगी.

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी..