बिलासपुर में बाइक सवार इलेक्ट्रीशियन को पिस्टल दिखाकर मोबाइल लूटने वाले 3 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी में रहने वाला निखिल कुमार कैवर्त्य (18) सरकंडा के मुक्तिधाम चौक स्थित बिजली दुकान में काम करता है। वह सरकंडा में ही किराए के मकान में रहता है। मंगलवार को वह कारगिल विजय दिवस पर रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित समारोह में लाइट लगाने गया था। वहां से रात करीब 12 बजे काम खत्म होने के बाद वह अपने मैनेजर अजय चौहान की बाइक को लेकर सरकंडा स्थित दुकान आ रहा था।

अभी वह सरकंडा के मुक्तिधाम चौक के पास पहुंचा था। तभी नकाबपोश तीन लड़कों ने उसे रोक लिया और पिस्टल दिखाकर रुपए मांगे। रकम नहीं होने पर युवकों ने उसका मोबाइल लूट लिया। इस बीच एक युवक ने उसकी बाइक से चाबी निकालकर सड़क पर फेंक दी और भाग निकले। फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने दो नाबालिग के साथ सरकंडा के खानबाड़ा निवासी लुटेरे राज यादव (18) को पकड़ लिया। उनके पास से पुलिस ने लूटी हुई मोबाइल, पिस्टल जैसे लाइटर और चिड़ीमार पिस्टल बरामद किया। पुलिस ने लूट के केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।