बिहार की राजधानी पटना के पॉश बाजारों में से एक हथुआ मार्केट में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की डेढ़ दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए। फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक मोटरसाइकिल में आग लगी और फिर कई दुकानों में फैल गई। आग की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। गुरुवार सुबह पटना के हथुआ मार्केट में स्थित एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तत्‍काल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयावह थी कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।