भोपाल   हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी द्वारा महिला कर्मचारियों एवं नर्सों के साथ हुई अश्लील हरकत और अभद्र व्यवहार की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल हमीदिया अस्पताल पीड़ित महिला कर्मचारियों एवं पीड़ित नर्सों से मुलाकात करने पहुंचा। अस्पताल प्रबंधन ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को अंदर जाने से रोक दिया और अस्पताल की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों, प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी, एवं पुलिस के द्वारा प्रतिनिधी मण्डल को पीड़ित नर्सों से मिलने नहीं दिया। संगीता शर्मा ने कहा कि हमीदिया अस्पताल की लगभग 50 नर्सों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्रियों को लिखित और हस्ताक्षर कर अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी के खिलाफ अश्लील हरकत कर महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। 

संगीता शर्मा प्रतिनिधि मंडल के साथ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गई और मिडिया से बात करते हुए कहा कि नर्सों से मुलाकात का समय तय किया गया था, किंतु अधीक्षक के इशारे पर उन्हें नर्सों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। संगीता शर्मा के साथ प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज, प्रवक्तागण अभिनव बरोलिया, अवनीश बुंदेला, विक्की खोंगल, अपराजिता पांडे, कुंदन पंजाबी, फरहाना खान, अनिल बब्बन बुंदेला आदि शामिल थे।