मुजफ्फरनगर की रेस वाकर प्रियंका गोस्वामी ने मेड्रिड में आयोजित 10 किमी. रेस वाकिंग प्रतियोगिता में सम्मानजनक समय निकाला। ओलंपियन प्रियंका गोस्वामी की उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर है। स्पेन के मेड्रिड शहर में प्रियंका ने टीम के बाकी सदस्यों के साथ सोमवार को प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

स्पेन की राजधानी मेड्रिड में ग्रेन प्रीमियो इंटरनेशनल मेड्रिड मार्चा लालगिया 10 किमी. मिक्सड रेस वाकिंग टीम इवेंट का आयोजन सोमवार को हुआ। टीम का हिस्सा रही प्रियंका गोस्वामी ने उक्त इवेंट में हिस्सा लिया एवं सम्मानजनक समय निकाला। टीम के बाकी सदस्‍यों  में संदीप पुनिया ओलंपियन, अमित खत्री, भावना शामिल रहे। रेस वाकिंग में भारत की मिक्सड टीम प्रदर्शन को काफी उत्साहजनक माना जा रहा है।इस उपलब्धि को इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण माना गया क्योंकि शीघ्र ही 2022 रेस वाकिंग विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होना है। स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया यानी साई ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की है।