लखनऊ । समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्ययोजना बजट के तहत वर्ष 2022-23 में प्रारंभिक शिक्षा एवं टीचर एजुकेशन  के लिए 11,411 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। योगी सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसका अनुमोदन सोमवार को लोकभवन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई समग्र शिक्षा कार्यकारी समिति की बैठक में किया गया।