जयपुर । 17 अप्रैल को राजस्थान में इतिहास रचा जाएगा शिक्षा इतिहास में पहली बार रविवार को बोर्ड परीक्षा होगी 17 अप्रैल को आठवीं बोर्ड के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 17 अप्रैल रविवार को गणित की परीक्षा होगी 1 मई रविवार को हिंदी की परीक्षा होगी। 8 मई को रविवार के दिन 5वीं बोर्ड के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पिछले दिनों परीक्षा के समय में बदलाव होने के चलते शिक्षा विभाग ने ये कदम उठाया। दरअसल, 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के समय में टकराव होने के चलते रविवार के दिन ये परीक्षा होगी। साथ ही बता दें कि राजस्थान में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर रखा है। माना जा रहा है कि अगने कुछ दिनों में राजस्थान में तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है. इसको लेकर भी परीक्षा के समय में बदलाव किया गया भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों की तबीयत बिगडऩे का डर था अभिभावकों और शिक्षकों ने 8वीं और 5वीं बोर्ड की परीक्षाओं का समय बदलने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद बोर्ड की परीक्षाओं का समय बदला गया था।