जयपुर । राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों हुए करौली दंगो की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर पुख्ता कार्यवाही के लिए करौली कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे गए किरोड़ी का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन मिलकर दोषियों को बचाने का काम कर रहे है दोषी आज भी पुलिस की पकड़ से दूर है इस आरोप के चलते मीणा को करौली कलेक्ट्रेट से गिरफ्तार कर लिया है।
किरोडी ने मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि करौली कलेक्ट्रेट पर धरने पर हूं। करौली में नवसंवत्सर पर निकाली रैली पर असामाजिक तत्वों  द्वारा पथराव से शहर में भय का वातावरण है। करौली पुलिस नेताओं व सरकार के दबाव में अपराधियों को बचा रही है। सरकार से मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार करे व निर्दोष लोगों को प्रताडि़त न करें। करौली में बने भययुक्त वातावरण से 195 हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं, जिसकी सूची प्रशासन को सौंपी है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि अशोक गहलोत सरकार ने कई शहरों में धारा 144 लगा दी है। आखिर कांग्रेस को रामनवमी, अम्बेडकर, ज्योतिबा फुले, हनुमान जयंती से इतनी घृणा क्यों है  श्रद्धालु ये पर्व कैसे मना सकेंगे किरोड़ी ने कहा कि बेकसूरों को पुलिस गिरफ्तार करके भय का माहौल बना रही है जबकि दूसरे समुदाय के आरोपी अभी डराने-धमकाने में लगे हैं। आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा पिछले दो दिनों से करौली में हैं और इस उपद्रव की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने बाइक पर सवार होकर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का दौरा किया था। उन्होंने आज कलेक्ट्रेट पर धरना भी शुरू किया था, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ले गई। उन्होंने खुद यह सूचना साझा की है।