दोनों जनता को कर रहे हैं गुमराह


भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चाÓ की। बच्चों को परीक्षा को लेकर कई टिप्स दिए। पीएम मोदी ने चर्चा में कहा कि आप मन में सोच लीजिए। आप पहली बार एग्जाम देने नहीं जा रहे हैं। आप कई एग्जाम दे चुके हैं। अपने जो पढ़ा है उस पर विश्वास कीजिए। ऑफलाइन-ऑनलाइन माध्यम के सवाल पर पीएम ने कहा कि माध्यम मायने नहीं मन मायने है। युग के साथ माध्यम बदलते हैं। इसे समस्या नहीं अपॉच्र्युनिटी मानना चाहिए। ऑनलाइन पाने के लिए है ऑफलाइन बनने के लिए है। कुछ पल न ऑनलाइन न ऑफलाइन रहें सिर्फ इनलाइन रहें। आप स्वयं के विषय पर जरूर विश्लेषण कीजिए।भोपाल के मॉडल स्कूल में सीएम शिवराज ने भी बच्चों के साथ बैठकर चर्चा की। शिवराज ने कहा कि मोदी जी के सिखाने के बाद अब कुछ सिखाने की आवश्यकता नहीं है। आज अब परीक्षा पर चर्चा नहीं करूंगा। बाद में पढ़ाई पर चर्चा करूंगा।

कमलनाथ ने कई मुद्दों पर बोला हमला
वहीं पीएम मोदी और सीएम शिवराज के परीक्षा पर चर्चा को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि महंगाई, रोजगार पर चर्चा नहीं होगी। जनता का ध्यान मोडऩा, जनता को मूर्ख बनाना यही कार्यक्रम चल रहा है। पेट्रोल ,डीजल, सिलेंडर,राशन, बीज, खाद, तेल खाद सब में मंहगा हो रहा है और शराब सस्ती हो रही है। कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि जिसे राशन की तकलीफ हो रही है। सरकार चाहती कि वो शराब की दुकान जाकर वहां से कुछ खरीदें। वैट टैक्स कम करने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार को पेट्रोल डीजल पर वैट कम करना चाहिए, लेकिन किसको चिंता है। जनता सब देख रही है। बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कमलनाथ ने कहा कि जनता को महंगाई से राहत देने की जगह भाजपा लगातार महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोडऩे का काम कर रही है। हमारी सरकार ने प्रदेश मे उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया था। भाजपा सरकार आने के बाद आम उपभोक्ताओं का हजारों रुपए के बिल थमाया जा रहे हैं अब बिजली की दरों में भी वृद्धि कर दी गई।