पटना । बिहार दिवस  पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए कई बच्‍चे बीमार हो गए हैं। इनमें से चार की हालत को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया। तीन बच्‍चों को शिशु विभाग की ओपीडी में ले जाया गया है। कई अन्‍य बच्‍चों का इलाज गांधी मैदान में ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम कर रही है। एक साथ इतने बच्‍चों के बीमार होने की खबर से हड़कंप मच गया। फूड प्‍वाइजनिंग से सभी बच्‍चे बीमार हुए हैं। इलाज के लिए पंजीकृत बच्‍चों का आंकड़ा डेढ़ सौ से अधिक है। 

बताया जाता है कि कई जिलों से बिहार दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बच्‍चे आए थे। कहा जा रहा है कि इन्‍हें डिहाइड्रेशन की समस्‍या हुई। बच्‍चों को पेट दर्द और लूज मोशन होने लगा। देखते ही देखते बीमार होने वाले बच्‍चों की संख्‍या बढ़ती चली गई। इसके बाद गांधी मैदान के कैंप में बच्‍चों का इलाज किया जाने लगा। 11 बच्‍चों को आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया। सीतामढ़ी की एक बच्‍ची को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। तीन अन्‍य काे डाक्‍टरों ने ओपीडी में देखा।