कई दिनों से सुर्खियों बनी हुई अतुल अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अब बिहार में भी टैक्स फ्री करने की मांग होने लगी है। सोमवार को बिहार विधानसभा  में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सोकहा, ‘इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाया गया है, जिन्हें कश्मीर में उग्रवाद के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। संजय सरावगी ने कहा कि ‘यह कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाने वाली एक महत्वपूर्ण फिल्म है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद से सबसे ज्यादा कश्मीरी पंड़ित पीड़ित हुए। उनके दर्द को इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म को कई राज्यों ने टैक्स में छूट दी है बिहार सरकार भी इस छूट को लागू करे। ‘द कश्मीर फाइल्स’ पटना के सभी सिनेमा घरों में हाउसफुल चल रही है। आलम यह है कि बुधवार तक के लिए पटना के सभी सिनेमाघरों में इसके टिकट बुक हो चुके हैं। होली और शनिवार रविवार की छुट्टियों की वजह से फिल्म यहां और कमाई कर सकती है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। यह फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है। इस फिल्म के विषय का कांग्रेस और कुछ दल विरोध कर रहे हैं। फिल्म को शुरुआत में महज 6 सौ स्क्रीन पर रिलीजी किया गया था। लेकिन दर्शकों की भारी डिमांड के बाद अब इसे लगभग 2000 स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। फिल्म में अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में टैक्स फ्री किया गया है। अब बिहार विधानसभा में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है।