पटना। बिहार आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि राज्‍य में परिवहन सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। पटना एयरपोर्ट की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार आया है, तो सड़कों की हालत भी बदल रही है। 2020-21 में पटना एयरपोर्ट की सेवा गुणवत्ता रेटिंग 3.72 थी जिसके कारण उसका स्थान विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों में 333 था। अप्रैल-जून, 2021 में गुणवत्ता रेटिंग 4.48 हो गई जिससे दर्जा 107 तक पहुंच गया। इसके बाद जुलाई-सितंबर, 2021 में रेटिंग सुधरकर 4.54 हो गई जिससे रैकिंग 86 हो गई है।