अंबाला । शहर स्थित तिब्बत मार्केट में शुक्रवार सुबह करीब पौने 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। धीरे-धीरे इस आग ने भयंकर रूप ले लिया और यहां बनाई गई 10 अस्थायी दुकानें इस आगजनी की भेंट चढ़ गई। इससे पहले सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय इन दुकानों के संचवालक सो रहे थे। गनीमत यह रही कि सभी की आंख खुल गई और जानी नुकसान टल गया।

बता दें कि अंबाला शहर में रामबाग रोड पर हर साल तिब्बत मार्केट लगती है। यहां पर बांस के सहारे तंबू गाड़कर जूते-चप्पल, कपड़े इत्यादि की अस्थायी दुकानें हर साल सजाई जाती हैं। इस साल भी यहां दुकानें लगाई गई थी। एक दुकान में आग लगने के बाद उसमें रखे सामान के चलते आग ने दूसरी दुकानों को भी चपेट में ले लिया। जूते-चप्पल और कपड़े में आग पकड़ने के कारण आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।